डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जिला में शनिवार, 5 व रविवार, 6 नवंबर को आयोजित होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा को नकल रहित व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं परीक्षार्थियों के लिए विशेष मायने रखती हैं। ऐसे में प्रशासन हर स्थिति पर पूर्णतया पारखी नजर रखते हुए परीक्षा गरिमामयी ढंग से संपन्न कराने में अपना दायित्व निभाएगा। डीसी अशोक कुमार गर्ग संयुक्त पात्रता परीक्षा के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
डीसी गर्ग ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जिला में 5 व 6 नवंबर को करवाए जाने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट-सीईटी को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। सीईटी परीक्षा के लिए रेवाड़ी जिला में 33 सेंटर बनाए गए हैं, जिन पर परीक्षार्थी शनिवार, 5 नवंबर व रविवार 6 नवंबर को प्रात: कालीन सत्र सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक तथा सायं कालीन सत्र में दोपहर बाद 3 बजे से लेकर सायं 4:45 बजे तक 77760 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
डीसी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू कर दी गई है, फ्लाईंग टीम गठित कर दी गई हैं और परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी और केंद्र अधीक्षक अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी व जिम्मेदारी से निभाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों व केंद्र अधीक्षकों के कंधों पर यह जिम्मेदारी है कि वे पूरी तरह सजग एवं सतर्क होकर सीईटी परीक्षाओं को नकल रहित व पारदर्शी तरीके से पूर्ण करवाएं।
डीसी ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपील की है कि वे नकल रहित परीक्षाओं के संचालन में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि जो परीक्षार्थी जिला में परीक्षा देने आ रहे हैं तथा जो अन्य जिलों में परीक्षा देने जाएंगे उनके आवागमन की व्यापक सुविधा प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि रोडवेज की ओर से एडवांस बुकिंग की व्यवस्था की गई है तथा बस स्टेंड पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है।
आमजन अति आवश्यक हो तभी करें यात्रा : डीसी
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सीईटी परीक्षार्थियों को सुरक्षित, आरामदायक एवं समयबद्ध तरीके से अपने-अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से परीक्षार्थियों के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि सीईटी परीक्षा में परीक्षार्थी बढ़चढक़र भाग ले रहें हैं।
उन्होंने जनसाधारण से आह्वïन किया कि वे शनिवार, 5 नवंबर व रविवार, 6 नवंबर को यदि बहुत ही आवश्यक कार्य हो तभी यात्रा करें, बेवजह हरियाणा राज्य परिवहन बसों में यात्रा न करें ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। जहां तक संभव हो सके 5 व 6 नवंबर को बाहर जाने के लिए यात्रा का कोई प्लान न बनाएं।
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड :
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए तीन वेबसाइट से एडमिट कार्ड और एग्जाम सेंटर सिटी स्लिप डाउनलोड की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी https://hsscrec22.samarth.acin/, https://www.hssc.gov.in/ और https://onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।