हरियाणा का सबसे बड़ा रावण रेवाड़ी जिले के बेरली गाँव में जलाया जाएगा. जिसको ग्रामीणों ने खुद तैयार किया और करीब डेढ़ लाख रुपए खर्च करके इसे बनाया गया है. जिसकी ऊंचाई 130 फीट.रावण को बनाने में 40 लोगों का ग्रुप शामिल है. इस रावण के पुतले को देर रात हाइड्रा क्रेन की मदद से खड़ा किया गया. रामलीला स्थल से स्कूल के मैदान तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी उसके बाद पुतले का दहन होगा।
गांव बेरली कलां में स्कूल मैदान में रावण के पुतले का दहन शाम 6 बजे होगा. गांव में ही पुतला तैयार करने की यह मुहिम पिछले 9 साल से लगातार जारी है. हर साल यहां सबसे ऊंचे पुतले का दहन होता है.
इसके अलावा रेवाड़ी शहर में जिला सचिवालय के पीछे हुडा मैदान में 60 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा. यहां घंटेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला कमेटी की तरफ से पुतला लगाया गया है. घंटेश्वर महादेव मंदिर रामलीला कमेटी की तरफ से रोहतक में रावण का पुतला तैयार कराया गया है. वहीं दूसरी तरफ दशहरे के त्योहार को देखते हुए जिला पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट है.
हुडा मैदान के पास रावण दहन के समय बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। शाम के समय घंटेश्वर मंदिर से शोभा यात्रा निकलेगी, जो बाजार से होते हुए देर शाम हुडा मैदान पहुंचेगी. जहां श्री राम और रावण के युद्ध के बाद रावण के पुतले का दहन होगा.