रेलवे द्वारा उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के राजपुरा-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य स्थिति बठिण्डा कैंट-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाये प्रभावित रहेगा:-
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर- अम्बाला रेलसेवा जो दिनांक 30.07.22 से 08.08.22 तक (10 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बठिण्डा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-अम्बाला स्टेशनों के मध्य आंषिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14736, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 31.07.22 से 09.08.22 तक (10 ट्रिप) बठिण्डा स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अम्बाला-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंषिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
- गाड़ी संख्या 12439, नान्देड़-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 07.08.22 को नान्देड से रवाना होगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग के स्टेशनों संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया शकूरबस्ती- रोहतक-जाखल-बठिण्डा स्टेशन होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 12456, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 30.07.22 से 07.08.22 तक (09 ट्रिप) बीकानेर से रवाना होगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग के स्टेशनों रामपुरा फूल- बरनाला-धुरी- संगरूर को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-जाखल-रोहतक-षकूरबस्ती होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 30.07.22 से 07.08.22 तक (09 ट्रिप) दिल्ली सराय से रवाना होगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग के स्टेशनों संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल स्टेशनों को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया शकूरबस्ती- रोहतक-जाखल-बठिण्डा स्टेशन से होकर संचालित होगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं
- गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा जो दिनांक 08.08.22 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य 01 घंटे 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।