CET Exam 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप नंबर 56 व 57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा शनिवार 5 अगस्त व रविवार 6 अगस्त को निर्धारित की गई थी। परीक्षा (CET Exam 2023) के दौरान सभी परिक्षार्थियों को हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने बारे हरियाणा सरकार द्वारा निर्णय भी लिया गया था। लेकिन अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सीईटी की परीक्षा पर रोक लगा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार एचएसएससी ने मेरिट लिस्ट तय करते समय न तो तथ्यों की जांच की है और न ही पोस्ट वाइज मेरिट लिस्ट तैयार की है। इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि मेरिट लिस्ट तैयार न होने पर उम्मीदवार को यह नहीं पता लग पा रहा कि वह किस पद के योग्य हैं। हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग को दोबारा से मेरिट लिस्ट बनाकर परीक्षा (CET Exam 2023) आयोजित करने को कहा है।