Home रेवाड़ी नगर परिषद के वार्ड में 11 जून से 10 जुलाई तक किया...

नगर परिषद के वार्ड में 11 जून से 10 जुलाई तक किया जाएगा प्रॉपर्टी आईडी सर्वे

68
0

डीएमसी नगर परिषद भारत भूषण गोगिया ने इस संबंध में बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान याशी कंसल्टेंसी प्रा. लि. व सक्षम युवाओं द्वारा प्रॉपर्टी सर्वे किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर नगर परिषद कार्यालय के अन्य कार्यों बारे भी विस्तार से चर्चा की।

 

यह रहेगा सर्वे कार्यक्रम :
डीएमसी ने बताया कि 11 से 15 जून तक वार्ड नंबर एक से 6 तक का प्रॉपर्टी सर्वे का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 से 20 जून तक वार्ड नंबर 7 से 12 तक का प्रॉपर्टी सर्वे का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार 21 से 25 जून तक वार्ड नंबर 13 से 18 तक का प्रॉपर्टी सर्वे का कार्य किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि 26 से 30 जून तक वार्ड नंबर 19 से 24 तक का प्रॉपर्टी सर्वे का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक से 5 जुलाई तक वार्ड नंबर 25 से 30 तक का प्रॉपर्टी सर्वे का कार्य किया जाएगा तथा 6 जुलाई से 10 जुलाई तक वार्ड नंबर 31 में प्रॉपर्टी आईडी सर्वे का कार्य किया जाएगा।