Home रेवाड़ी निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों के लिए हुई रवाना

निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों के लिए हुई रवाना

70
0

बावल नपा चुनाव में ऑब्ज़र्वर मोहम्मद शाइन व डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में चल रही चुनाव प्रक्रिया में एसडीएम संजीव कुमार ने पोलिंग पार्टियों की अंतिम रैंडमाइजेशन उपरांत कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां ईवीएम संचालन को लेकर पूरी जानकारी ले लें। ऐसा ना हो कि मतदान के दौरान ईवीएम में कोई खराबी आए। मतदान से पहले होने वाले मॉक पोल को भी पूरी गंभीरता के साथ किया जाए और मॉक पोल सम्पन्न होने सहित मतदान शुरू होने की सूचना समय पर दें।

 

 

सभी पोलिंग पार्टियों को विशेष ध्यान रखना होगा कि मतदान सम्पन्न होने के बाद ईवीएम का क्लोज बटन अवश्य दबाएं और उसके उपरांत मशीन को ऑफ कर दिया जाए। मॉक पोल के बाद क्लीयर का बटन दबाना भी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान में रखना होगा कि पीठासीन अधिकारी ने अपनी डायरी सहित सभी फार्मे सही तरीके से भरे जाएं और ईवीएम को भी विधिवत रूप से ही सील किया जाए। पोलिंग पार्टी के रवाना होने से लेकर ईवीएम को जमा कराने तक की हरेक गतिविधि की सूचना रिटर्निंग अधिकारी को दी जाए।

 

 प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण लेकर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने को प्रशासन सजग:

एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में सभी पोलिंग पार्टियों को चुनाव के मद्देनजर प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण दिया जा चुका है और प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। अगर कोई गलत तरीके व अवैध रूप से मतदान करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

उन्होंने मतदाताओं से बिना किसी डर व भेदभाव से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी मतदाता अपना वोट जरूर डालें। अगर कोई भी उम्मीदवार उन्हें पसंद नहीं है तो भी मतदाता अपना वोट नोटा पर डाल सकता है। रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन ईवीएम मशीनों के जमा होने तक पुलिस विभाग पूर्ण सक्रियता से सहयोगी है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

 

सुबह सात बजे शुरू होगा मतदान, छ: बजे से किया जाएगा मॉक पोल: एसडीएम

एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में तैनात पीठासीन व पोलिंग अधिकारियों सहित पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, पीठासीन अधिकारी डायरी, सील, ग्रीन पेपर सील, बैलेट पेपर व स्ट्रीप सील आदि दस्तावेज वितरित किए गए।

 

सभी पोलिंग पार्टियां आज देर सायं तक अपने-अपने संबंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंच जाएगी और रविवार प्रात: 7 बजे मतदान शुरू हो जाएगा। मतदान प्रात: 7 बजे से सायं-6 बजे तक चलेगा। मतदान की शुरुआत से एक घंटा पहले प्रत्याशियों के बूथ स्तर के एजेंटों की उपस्थिति में संबंधित पीठासीन अधिकारी द्वारा मॉक पोल भी करवाया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पीठासीन अधिकारी समय-समय पर मतदान संबंधी जानकारी संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध करवाते रहेंगे।