Rewari: पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिले में सभी धर्म-जाति और समुदाय के लोगों को कहीं पर भी निर्बाध आने-जाने और विधि पूर्वक कोई भी व्यवसाय करने की पूरी आजादी है। कोई भी किसी धर्म-जाति,समुदाय के लोगों को कही भी आने जाने व विधि पूर्वक व्यवसाय करने को पाबंद नहीं कर सकता है। यदि कोई भी इस तरह का माहौल पैदा करता है तो उसके खिलाफ पुलिस की तरफ से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इसलिए जिला में अमन चैन और भाईचारा बनाए रखने में सभी प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी माध्यम से आने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कोई भी असामाजिक तत्व अफवाहों और अन्य माध्यमों से किसी को कोई भी बाधा पैदा करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाए। पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वालो पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
डीएसपी रेवाड़ी संजीव बल्हारा ने थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा व कसोला में, डीएसपी सिटी रेवाड़ी पवन कुमार ने थाना रामपुरा व चौकी जगन गेट में, डीएसपी बावल नरेन्द्र सागवान ने थाना माडल टाऊन रेवाड़ी व खोल में, डीएसपी कोसली जय सिंह ने थाना कोसली, जाटूसाना व रोडहाई में मौजिज लोगों के साथ मीटिंग करके सामाजिक सद्भाव कायम रखने का किया आह्वान।