Home ब्रेकिंग न्यूज रेवाड़ी पुलिस द्वारा महिला दिवस पर आयोजित की जाएगी पिंकाथन दौड़, 18 वर्ष...

रेवाड़ी पुलिस द्वारा महिला दिवस पर आयोजित की जाएगी पिंकाथन दौड़, 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं ले सकती भाग

66
0

प्रतिभागी दौड़ बावल रोड़ आईओसी चौक के नजदीक कंटेनर डिपो टी-पॉइंट से आरम्भ होकर आईओसी चौक/हुड्डा चौक, राजेश पायलेट चौक, कर्नल राव रामसिंह चौक, पोसवाल चौक, पंडित भगवत दयाल शर्मा चौक, राव अभय सिंह चौक से होते हुए राव तुलाराम स्टेडियम के अन्दर पहुंचेगी। दौड़ सुबह 8.00 बजे आरम्भ होगी। इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा हुड्डा चौक रेवाड़ी से राजेश पायलेट चौक, अभय सिंह चौक होते हुए राव तुलाराम स्टेडियम जाने वाला मार्ग वाहनों के लिए बन्द रखा जाएगा तथा राव तुलाराम स्टेडियम से हुड्डा चौक रेवाड़ी की तरफ केवल एक तरफ का ही यातायात चलाया जायेगा। प्रतिभागी हुड्डा चौक क्रॉस करेगी उस दौरान बावल से रेवाडी आने वाले वाहनों को कुछ देर के लिए हुड्डा चौक पर रोका जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं।

दौड़ सुबह 8.00 बजे आरम्भ होगी। जिसको झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। दौड में भाग लेने के लिए महिला प्रतिभागियों को सुबह 7.00 बजे कंटेनर डिपो बावल रोड नजदीक आईओसी चौक टी-पॉइंट के पास पहुंचना होगा। जहाँ से दौड आरम्भ होकर राव अभय सिंह चौक पर समाप्त होगी। उसके बाद राव तुलाराम स्टेडियम में दौड़ में पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर आने वाली विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा सभी प्रतिभागियों के लिए स्टेडियम में अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है।