Home रेवाड़ी पंचायत चुनाव: शराब बांटने वाले उम्मीदवार हो जाएँ सावधान,प्रशासन ने शुरू की...

पंचायत चुनाव: शराब बांटने वाले उम्मीदवार हो जाएँ सावधान,प्रशासन ने शुरू की बड़ी मुहीम

74
0

हरियाणा पंचायत चुनाव के दुसरे चरण में रेवाड़ी जिला में भी 9 और 12 नवम्बर को मतदान कराया जाएगा. जिला प्रशासन मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए तैयारियों में जुटा है. मतदान से पहले रेवाड़ी जिला प्रशासन ने जागरूकता के लिए एक अच्छी पहल शुरू की है. जिला उपायुक्त ने एक सन्देश जारी करते हुए मतदातों से अपील की है कि शराब बांटकर वोट हांसिल करने की सोच रहे उम्मीदवारों का बहिष्कार करें.

रेवाड़ी जिला प्रशासन की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया है. जिसे पुलिस, समाजसेवी, मीडिया और सोशल मीडिया के जरिये मतदातों तक पहुँचाया जायेगा कि लोकतंत्र के पर्व में शराब समाज के लिए कितनी नुकसानदायक है.

letter

इस पोस्टर में मतदाताओं को कहा गया कि उम्मीदवार शराब बांटकर, लोगों को शराब पिलाकर कभी भी समाज का भला नहीं कर सकता, और ना ही उस उम्मीदवार की गाँव के विकास कराने के लिए कोई सोच हो सकती है. इसलिए सभी मतदाता सही उम्मीदवार का चुनाव करें और ज्यादा से ज्यादा अपने मत का प्रयोग करें.

रेवाड़ी जिले में 9 नवम्बर को जिला परिषद् और ब्लॉक समिति के चुनाव कराये जायेंगे, जबकि 12 नवम्बर को पंच – सरपंच पद के लिए चुनाव कराये जायेंगे. चुनाव संपन्न कराने के लिए आज सभी आरओ की रिहर्सल मीटिंग की गई .