राज इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला खेल अधिकारी मदनपाल जी , वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाडी मास्टर रतिराम जी व् सुदर्शन जी, फूटबाल कोच चरण सिंह व् अन्य गणमान्य अतिथियों की मोजुदगी में हुआ I विद्यालय निर्देशक नविन सैनी, जितेंदर सैनी, हेमन्त सैनी व् प्राचार्य अनिल मुखीजा ने मुख्य अतिथि व् विशिस्ट अतिथि मास्टर रतिराम जी को पुष्पगुछ देकर उनका अभिनन्दन किया I
प्राचार्य ने अपने संबोधन में सब प्रतिभागियों, अभिभावकों व् अतिथियों का विद्यालय की ओर से सबका स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया तथा बच्चों को खेल की भावना से खेलने को कहा I उन्होंने कहा कि हार जीत से ज्यादा हमारी प्रतिभागिता मायने रखती है I अंत में विद्यालय मैनेजमेंट की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया I
कोच रवि सैनी ने बताया की दो दिवसीय इस आयोजन में योगा, बैडमिंटन, चैस व् स्केटिंग की प्रतियोगिताएँ विभिन्न केटेगरी में आयोजित की जाएँगी I ये सभी प्रतियोगिताएं कोच हितेश, सतीश, कुणाल, दीपक, नीतू लम्बा व् अनुभव के देख रेख में ओयोजित की जायेंगी I