नियम 134-ए के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा दूसरी से 12वीं तक ईडब्ल्यूएस व बीपीएल परिवारों के छात्रों के दाखिलों के लिए पोर्टल https://134a-hr.in/ पर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 14 नवंबर 2021 तक जारी रहेगी।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए ताकि ईडब्ल्यूएस व बीपीएल परिवारों के छात्रों के दाखिले के लिए ज्यादा भाग-दौड़ न करनी पड़े।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठी की चयन परीक्षा के लिए अपने बच्चों के फार्म भरवाएं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी इस बारे आवश्यक कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।