Rewari police: जांचकर्ता ने बताया कि थाना धारूहेड़ा पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि तीन जवान लड़के भटसाना गांव मे फिरनी के रास्ते पर सरेआम ताशों से जुवा खेल रहे है। जिस सूचना को सच मानकर तुरन्त रैडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुचा तो तीन लड़के जुवा खेल रहे थे जिनमे से एक लड़का को मौके पर काबु किया गया तथा दो लड़के भाग गए।
काबु किए गए लड़के का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम भीम निवासी भटसाना बतलाया जिससे भागने वाले दोनो लड़को का नाम पता पुछा तो एक का नाम महेन्द्र पहलवान व दुसरे का नाम पवन उर्फ पोनी निवासी भटसाना बतलाया। पुलिस ने आरोपी भीम के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 2370/- रूपये बरामद किए हैं।
जिस पर पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले में एक आरोपी भटसाना निवासी भीम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी महिपाल को भी गिरफ्तार कर लिया है।