जांचकर्ता ने बताया कि मंगलवार की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के मोहल्ला मूल्यानवाड़ा निवासी लालचंद उर्फ काला प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बेचता है और इस समय भी स्कूटी के साथ माता चौक के निकट खड़ा हुआ है।
सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश कार्रवाई करते हुए बताए गए हुलिया के आधार पर आरोपी को वहां पहुंचकर हिरासत में ले लिया और इसके बाद नोटिस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आरोपी की स्कूटी की तलाशी ली तो उसमें एक पॉलीथिन मिली जिसकी जांच करने पर उसमें नशीला पदार्थ गांजा मिला जिसका वजन 1.30 किग्रा निकला। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े : खुशखबरी: सभी शहरी क्षेत्रों में सितंबर महीने तक होगी पार्किंग की मार्किंग https://rewariupdate.com/?p=21383