Home रेवाड़ी प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,434 ग्राम गांजा बरामद

प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,434 ग्राम गांजा बरामद

66
0

जांचकर्ता ने बताया कि रविवार की शाम को कोसली थाना के अंतर्गत नाहड़ चौकी पुलिस की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि योगेश निवासी झाड़ौदा नशीला पदार्थ गांजा बेचता है, जो आज वह जलघर झाड़ौदा के पीछे बणी में गांजा बेचने के लिए पेड़ के नीचे बैठा है।

सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो बणी मे कीकर के पेड़ के पास एक लड़का बतलाए हुए कपड़े पहने हुए तथा पास में काले रंग की पॉलिथीन लिए हुए दिखाई दिया जो एकदम पुलिस की गाड़ी देखकर खड़ा होकर बणी मे भागने लगा। आरोपी को मौके पर काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पता योगेश निवासी झाड़ौदा थाना कोसली जिला रेवाड़ी बतलाया।

सूचना के बाद ड़्यूटी मजिस्ट्रेट बागवानी अधिकारी मंदीप भी मौके पर पहुंचे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी से 434 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी झाड़ौदा निवासी योगेश को गिरफ्तार कर लिया।