जांच अधिकारी ने बताया कि पवन पुत्र जगदीश यादव निवासी रावला मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी ने अपनी शिकायत में कहा की 01 जुलाई को मैं व मेरे दोस्त सरीन यादव पुत्र सतीश यादव निवासी फतेहपुर पीपा, कर्मवीर पुत्र जय सिंह निवासी नया गांव व गौरव पुत्र कौशल शर्मा निवासी नया हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-3 रेवाड़ी कर्मवीर की कार में हमारे दोस्त राजेश यादव उर्फ लाला निवासी नारायणपुर जिसने मसानी में खेती के लिए जमीन ली हुई है, हम सभी उसके मसानी वाले खेत से खाना खाने के लिए जा रहे थे।
जब हम सोमानी स्कूल की दीवार के पीछे कच्चे रोड़ पर पहुंचे तो सामने से एक बुलेट मोटरसाइकिल और पीछे से एक सफेद रंग की वेन्यू गाड़ी आई। मोटरसाइकिल मेरी गाड़ी के सामने रूकी। हमने भी गाड़ी रोक दी। मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार थे। जिनमें से एक दीपक निवासी खलियावास को सरीन पहले से जानता था। उन्होंने हमारे साथ मारपीट शुरु कर दी तथा हमारी कार के शीशे तोड़ दिए। लाठी-डंडों तथा पत्थरों से हमें मारा तथा मेरा मोबाइल फोन व चांदी की चेन छीन ली।
पुलिस ने पवन की शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले में एक आरोपी खलियावास निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।