रेवाड़ी शहर के राव तुलाराम चौक पर शहीदों को नमन करने के बाद दिल्ली रोड स्थित केएलपी कॉलेज में मोदी 20 पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, कोरोना जैसी महामारी के दौर में जब संपन्न देशों ने घुटने टेक दिए थे तब भारत के कार्य को दुनिया ने सराहा था.
आज चीन , जापान और ब्रिटेन जैसे देशों को आर्थिक तौर पर पछाड़ते हुए हमारा देश आगे बढ़ गया है. राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले धर्म के नाम पर दंगे हुआ करते थे. लेकिन अब हिन्दू मुस्लिम की लड़ाई खत्म हो गई है.