नई पेंशन योजना-एनपीएस के तहत जिला में कार्यरत्त सभी कर्मचारियों को अपना स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या-पीआरएएन डाटा अपडेट कराना होगा। जिला में ऐसे लगभग 23 सौ कर्मचारी हैं, जिनका पीआरएएन डाटा अपडेट एवं दुरूस्त नहीं है। ऐसे कर्मचारियों की सूची आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है, जिन्हें यह सूची नहीं मिली है वे जिला खजाना कार्यालय की टोकन खिड़की से संपर्क कर सूची प्राप्त कर सकते हैं।
जिला खजाना अधिकारी सतीश कुमार ने यह जानकारी देते हुए कर्मचारियों का आह्वान किया है कि वे अपना डाटा जल्द से जल्द अपडेट एवं दुरूस्त करवाएं ताकि उन्हें भविष्य में आंशिक आहरण व सेवानिवृति उपरांत आहरण में परेशानियों का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को अपने संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से फार्म एस-2 भरकर पीआरएएन में मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पैन नंबर, बैंक खाता नंबर, उत्तराधिकारी आदि सूचनाएं अपडेट एवं दुरुस्त करवानी जरूरी है। उन्होंने बताया कि यह कार्य जून माह के अंत तक पूरा किया जाना है।