Home रेवाड़ी अब अशिक्षित एवं गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए डीसी ने आमजन...

अब अशिक्षित एवं गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए डीसी ने आमजन से मांगें सुझाव

67
0

डीसी की पहल पर एक के बाद हर वर्ग की भलाई के लिए सराहनीय प्रयासों में जिला की जनता पूर्ण रूप से सामाजिक व विकासात्मक रूप से सहभागी बनने के लिए उत्साहित है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने गत 10 मई को उपायुक्त के तौर पर जिला की कमान संभाली थी।

 

उन्होंने अपनी पहली ही बैठक में अधिकारियों को अपने निजी टायलेट पर ताला लगाने के साथ ही सार्वजनिक शौचालय प्रयोग करने के निर्देश दिए थे। सरकारी तौर पर इस व्यवस्था के लागू करने के बाद उन्होंने कार्यालय में मिलने के आने वाले आगंतुकों के लिए बाकायदा सीटिंग चेयर लगाकर लोगों को अच्छी सहूलियत देने का काम किया है।

 

डीसी अशोक कुमार गर्ग द्वारा मात्र 17 दिन में की गई इन व्यवस्थाओं के लिए सरकारी कार्यालयों में कामकाज के लिए आने वाला हरेक व्यक्ति रेवाड़ी प्रशासन की तहेदिल से प्रशंसा कर रहा है। इतना ही नहीं हाल ही में डीसी अशोक कुमार गर्ग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए नागरिकों से सरकारी स्कूलों के भवनों में दोपहर बाद गरीब व जरूरतमंद बच्चों के लिए कोचिंग हेतु अतिरिक्त कक्षाएं लगाने, एडल्ट एजुकेशन के जरिए लोगों को शिक्षित करने, विद्यालयों को बच्चों और बड़ों के लिए लाइब्रेरी के रूप में प्रयोग करने संबंधी सुझाव आमंत्रित किए हैं ताकि लोगों को व्यापक स्तर पर शिक्षा का लाभ मिल सके।

 

डीसी अशोक कुमार गर्ग का कहना है कि प्रशासन आमजन की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार है। सरकारी कामकाज के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बैठने के लिए अच्छी बैंच उपलब्ध हों,सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई हो, समुचित पेयजल आदि की सुविधा प्रदान करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे है, ताकि सरकार और प्रशासन का जनसेवा के संकल्प को मजबूती प्रदान की जा सके।

 

उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे जनसेवा को समर्पित होकर अपनी ड्यूटी का निभाएं और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए जनसेवक के रूप में कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का  निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से निर्वहन करें।