5 दिसंबर को हरियाणा के निजी स्कूलों में नियम 134ए के तहत दाखिले के लिए होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट के प्रदेश के विभिन्न जिलों में 201 सेंटर बनाये गए हैं. ये टेस्ट कक्षा 2 से लेकर कक्षा 9वीं तक के उन्ही बच्चो का होगा जो पिछले वर्ष निजी स्कूलो में शिक्षा ले रहे थे, समाजसेवी कैलाश चंद एड्वोकेट ने बताया कि इस बार शिक्षा विभाग ने 134ए के टेस्ट का समय मे बदलाव किया है, ओर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिये कोई आवेदन ही नहीं मांगे हैं.
कैलाश चंद एड्वोकेट ने कहा कि स्क्रीनिंग टेस्ट के एक दिन पहले जिला शिक्षा अधिकारियो/जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियो को पेपर भेजना उचित नहीं है क्योकि इसमे पेपर लीक होने का अंदेशा रहता है. सरकार को चाहिए कि बन्द लिफाफो में उसी समय पेपर पहुंचाएं जब पेपर होने का समय 1 या 2 घण्टे बाकी रहे, कैलाश चंद एड्वोकेट ने बताया कि इस बार टेस्ट के लिये सरकार के दिशा निर्देश बारे विस्तार से अवगत करवाते हुए कहा कि:-
सामान्य निर्देश परीक्षा 5 दिसंबर 2021 को दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कक्षा 2 से कक्षा 9वी के लिए आयोजित की जाएगी. पोर्टल पर केवल पंजीकृत स्थिति वाले छात्र की परीक्षा में बैठेंगे . परीक्षा केवल उन सभी छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी जिन्होंने प्राइवेट स्कूल से अपनी पिछली कक्षा पूरी की है, सरकारी स्कूल से अपने पिछले कक्षा पूरी करने वाले छात्रों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी . इन छात्रों को पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों पर आवंटन किया जाएगा /
कक्षा 11वीं के लिय आवेदन करने वाले छात्रों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी .इन छात्रों को कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर आवंटन किया जाएगा, आवेदन पत्र को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के रूप में माना जाना है, 10 अंकों की आवेदन पंजीकरण संख्या छात्र/छात्रा के लिए रोल नंबर नहीं होगी /
शिक्षा निदेशालय द्वारा परीक्षा के प्रश्न पत्र सभी जिलों को 4 दिसंबर 2021 को वितरित कर दिए जाएंगे, सभी जिलों के डीईओ ओर DEEO को यह सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा के अंक 10 दिसंबर 2021 तक पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएं. यदि छात्र को स्कूल आवंटित किया जाता है तो छात्र को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 13 दिसंबर 2021 को एक संदेश भेजा जाएगा .
रेवाड़ी में इन स्थानों पर होंगी परीक्षा :
छात्रों के लिए निर्देश:-
परीक्षा के दौरान छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेज लाने होंगे , वैध फोटो पहचान प्रमाण पत्र : आधार कार्ड (यह अनिवार्य है कि आईडी प्रूफ में दस्तावेज पर एक तस्वीर हो) पंजीकरण फार्म की एक प्रति, परीक्षा के लिए पेंसिल, ब्लू पेन, छात्र परीक्षा के दौरान अपने साथ मोबाइल फोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रख सकते है| यदि वे ऐसा कोई उपकरण लाते हैं तो उन्हें परीक्षा से पहले अपने उपकरण जमा कराने होंगे . छात्र परीक्षा के दौरान पानी की बोतल ले जा सकते हैं. छात्रों को अपने पंजीकरण फार्म की एक प्रति https://134a-hr.in/ पोर्टल पोर्टल से डाउनलोड करनी होगी और परीक्षा पर लानी होगी फार्म डाउनलोड करने के लिए छात्र को अपने पंजीकरण आईडी दर्ज करनी होगी, और छात्र पंजीकरण फार्म डाउनलोड करना होगा छात्रों को परीक्षा केंद्र से पहले 15 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा छात्र पोर्टल https://134a-hr.in/ से परीक्षा केंद्रों की सूची डाउनलोड करके अपने परीक्षा स्थान की जांच कर सकते हैं यदि छात्र को स्कूल आवंटित किया जाता है तो छात्र को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बरो पर 13 दिसंबर 2021 को एक संदेश भेजा जाएगा.