Home हरियाणा 130 करोड़ रुपये की लागत से एनआईटी फरीदाबाद बस स्टैंड को इंटरस्टेट...

130 करोड़ रुपये की लागत से एनआईटी फरीदाबाद बस स्टैंड को इंटरस्टेट बस पोर्ट के रूप में किया गया विकसित

65
0

मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को बेहतर ढंग से परिवहन सेवा के रूप में यह अत्याधुनिक बस स्टैंड फायदेमंद रहेगा। उन्होंने कहा कि इंटरस्टेट बस पोर्ट के रूप में फरीदाबाद एनआईटी बस स्टैंड को विकसित किया जा रहा है। करीब चार एकड़ भूमि पर नवनिर्मित बस स्टैंड के निर्माण पर 130 करोड़ रुपये की लागत आई है।

आस-पास के गांवों के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के अतिरिक्त, यह बस स्टैंड दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश के शहरों की ओर यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी लाभान्वित करेगा। उन्होंने बताया कि सरकार अब अत्याधुनिक सेवाओं के साथ बेहतर प्रबन्धन पर फोकस करते हुए बस स्टैंड का निर्माण कर रही है।

faridabad 1

सीएम ने खा कि डॉ. मंगलसेन की स्मृति को समर्पित करते हुए आज से नवनिर्मित एनआईटी बस स्टैंड को डॉ. मंगलसेन बस पोर्ट एनआईटी फरीदाबाद के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड कंसोलिडेटेट कमांड सेंटर के जरिए फरीदाबाद एनआईटी का बस पोर्ट जुड़ेगा। साथ ही टिकट बुकिंग आनलाइन और बस की वर्तमान स्थिति भी पता लग सकेगी

 परिवहन मंत्री ने जताया मुख्यमंत्री का आभार 

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बस स्टैंड की सौगात देने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस बस स्टैण्ड का निर्माण पी.पी.पी. मोड़ पर निजी भागीदारी के द्वारा किया गया है।

बस स्टैण्ड में यात्रियों के बैठने के लिए वातानुकुलित गैलरी बनाई गई है और साथ ही आरामदायक कुर्सियों का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि अपने गंतव्यों की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक शौचालय, पीने के लिए आर.ओ. का शीतल जल, समान रखने के लिए क्लोक रूम, जलपान आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी और तथा पूर्ण बस स्टैण्ड सी.सी.टी.वी. कैमरे की निगरानी में रहेगा।

इसके अलावा यात्रियों के वाहनों की पार्किंग के लिए बेसमेंट में करीब एक हजार गाडय़िों को खड़ी करने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा बनने के बाद प्रदेश में पूर्व में बसों की कमी थी लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने कार्यकाल में 5300 बसों की जरूरत को पूरा करते हुए बसों की संख्या में वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में हाई पावर कमेटी में 1300 नई बसों की खरीद को भी मंजूरी देते हुए बसों की संख्या यात्रियों के जरूरत अनुसार मुहैया कराने का सराहनीय निर्णय लिया है।