Home रेवाड़ी ठंड में बेघरों एवं लाचार लोगों के लिए रैन बसेरो की सुविधा

ठंड में बेघरों एवं लाचार लोगों के लिए रैन बसेरो की सुविधा

89
0

ठंड में बेघरों एवं लाचार लोगों के लिए रैन बसेरो की सुविधा

रेवाड़ी- सर्दी के मौसम में जिला प्रशासन एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी रेवाड़ी का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक खुले में सोने के लिए मजबूर न हो । उपायुक्त एवं प्रधान जिला रैडक्रॉस सोसाइटी रेवाडी यशेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला रैडक्रास रेवाड़ी की टीम रात्रि में 8 बजे से रात्रि के साढे 10 बजे तक रेवाड़ी शहर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मुख्य बाज़ार के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए कोई भी व्यक्ति खुले में सोया पाया जाता है तो उसे टीम द्वारा शहर के रैन बसेरो मे ठहराया जाता है।

उपायुक्त एवं प्रधान जिला रैडक्रास सोसायटी यशेन्द्र सिंह द्वारा रैडक्रास सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि रात्रि समय मे कोई भी बेघर और लाचार व्यक्ति खुले में सोया पाया जाता है तो उसे तुरंत रैन बसेरों मे शरण दी जाए । साथ ही स्थिति पर नजर रखने व जरूरत के अनुसार कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं।

रैन बसेरा जरूरतमंद लोगों के लिए सशक्त आश्रय:
डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में रैन बसेरा की स्थिति बिल्कुल सही रखी जाए और इसमें आने वाले व्यक्तियों को प्रभावी ढंग से आश्रय दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बेघर व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो।