आपको बता दें कि दो महीने पहले गुरुग्राम से केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाइवे के इस हिस्से का उद्घाटन किया था. रेवाड़ी से नारनौल के बीच 55 किलोमीटर की दूरी है. यहाँ पर काठुवास गाँव के पास टोल टैक्स बनाया गया है. जैसे ही रेवाड़ी से निकलकर हाइवे पर चढ़ने की शुरुआत होती है. वहां पर निर्माण का कार्य चल रहा है, इसी तरह से पाली फाटक पर अभी तक ओवरब्रिज अभी पूरी तरह से नहीं बना है. जैसे ही टोल पार करते है तो काठुवास बस स्टैंड पर भी ओवरब्रिज का कार्य अभी चल रहा है. कुल मिलाकर कई जगहों पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. बावजूद इसके टोल की वसूली कई महीनों से की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि टोल के नाम पर जनता को लूटा जा रहा है. जिस सुविधा के बदलने उनसे टोल वसूल किया जाता है. हाइवे पर किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है. यहाँ तक की अधूरें हाइवे पर ही टोल वसूल किया जा रहा है. जिसके लिए इलाके लामबंध होगा.
वहीँ अधूरे हाइवे पर टोल वसूलने की शिकायत के बारे में राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हाइवे पूरा बन चूका है. अगर ऐसा है तो वो चैक करायेंगे. लेकिन यहाँ आपको बता दें कि राज्यमंत्री ओपी यादव रेवाड़ी जिला की कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष है. जब वो रेवाड़ी या दिल्ली आते-जाते है तो नारनौल से इसी हाइवे का इस्तेमाल करते है. बावजूद इसके वो ऐसा बयान दे रहे है.
बहराल टोल टैक्स के नाम पर जनता को लूटा जा रहा है. जिस वक्त टोल शुरू हुआ था उस वक्त भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. कुछ दिन पहले भी स्थानीय लोगों ने एकत्रित होकर रोष जाहिर किया था. लेकिन सुनवाई कहीं नहीं हो रही है.