रेवाड़ी के लोग शहर के भीतर की बदहाल व्यवस्था से परेशान और निराश है। लेकिन उन्हे भी उम्मीद है कि वर्ष 2024 में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। क्योंकि New Year 2024 में रेवाड़ी शहर का बाईपास पूरी तरह से चालू हो जायेगा। रेवाड़ी- पटौदी – गुरुग्राम रोड़ का काम पूरा हो जायेगा। शहर के भाड़ावास फाटक पर फ्लाईओवर का निर्माण होने के बाद रेवाड़ी- शाहजहाँपुर रोड़ भी पूरी तरह से चालू हो जायेगा।
New Year 2024 इन प्रोजेक्ट्स के काम पूरे होने की उम्मीद
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर जिस तरह से कापड़ीवास फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा कर लिया गया। उम्मीद है कि निर्माणधीन बनीपुर चौक फ्लाईओवर का काम भी पूरा हो जायेगा। जिस बनीपुर चौक पर बने नए बस स्टैंड का इस्तेमाल भी हो पायेगा। उम्मीद ये भी है कि नारनौल रोड़ और महेद्रगढ़ रोड़ रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज का काम इस वर्ष के अंतिम तक पूरा कर लिया जायें।
New Year 2024 इन प्रोजेक्ट्स के काम शुरू होंगे
इसी तरह से नववर्ष 2024 में कई प्रोजेक्ट के काम शुरू होने की उम्मीद है। जिनमें से रेवाड़ी एम्स एक बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसी तरह से रेवाड़ी के एतिहासिक रेवाड़ी जंक्शन के कायाकल्प करने का कार्य, लंबे समय से इंतजार किए जा रहे शहर के राजकीय महाविद्यालय का लिसाना गाँव की जमीन पर काम शुरू होने की उम्मीद है। प्रजापति चौक पर नए बस स्टैंड और 200 बैड के सरकारी अस्पताल का काम शुरू होने की भी उम्मीद है।
नववर्ष 2024 में होने है लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव
New Year 2024 इसलिए भी खास है क्योंकि इस वर्ष लोकसभा चुनाव और हरियाणा के विधानसभा चुनाव होने का समय है। राजनीतिक तौर पर भी New Year 2024 काफी उम्मीदो से भरा हुआ है। सत्ताधारी पार्टी चुनाव के चलते कार्यों में तेजी लाएगी, और कई नई घोषणा करेगी, वहीं विपक्षी पार्टी भी वोटर के बीच रहने के लिए सक्रियता बढ़ा देगी।
कुल मिलाकर नववर्ष 2024 बेहद खास है। आपकों New Year 2024 से क्या उम्मीदें है, इस वीडियो पर आपकी क्या प्रतिक्रिया वो भी कोमेंट्स बॉक्स में कृपया जरूर बतायें।