Home पुलिस रेवाड़ी शहर की जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रेफिक पुलिस...

रेवाड़ी शहर की जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रेफिक पुलिस ने बनाया ये प्लान

98
0

रेवाड़ी शहर की जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रेफिक पुलिस ने बनाया ये प्लान

रेवाड़ी पुलिस द्वारा शहर में आए दिन होने वाली जाम की समस्या से निपटने के लिए आगामी 1 दिसम्बर से 7 दिसंबर तक पायलेट प्रोजेक्ट के तहत रेवाड़ी के सर्कुलर रोड पर यातायात को घड़ी की सुई की दिशा में परीक्षण के तौर पर चलाया जाएगा।  पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि रेवाड़ी शहर में वाहन चालकों व राहगीरों को आए दिन जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए रेवाड़ी पुलिस यातायात पुलिस के साथ मिलकर यातायात को शहर के सर्कुलर रोड़ पर वन वे (एक ही रास्ते पर) घड़ी की सुई की दिशा में चलाएगी।

 

 

इस प्रोजेक्ट के दौरान यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारियो की ड्यूटियां भी लगाई जाएंगी। इस प्रोजेक्ट का संचालन आगामी 1 दिसंबर से 7 दिसंबर किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के दौरान वाहन एक तरफ से सर्कुलर रोड़ पर घड़ी की सुई की दिशा में चलेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि झज्जर रोड़ की ओर से आने वाले वाहनों को अब सर्कुलर रोड पर घड़ी की सुई की दिशा में आजाद चौक, धारूहेड़ा चुंगी, लियो चौक, अम्बेडकर चौक, बस स्टैंड, बावल चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, नाईवाली चौक, कानोड गेट व रेलवे स्टेशन के सामने से चलना होगा।

 

इसके अलावा दिल्ली की ओर जाने वाली बसें रूट के अनुसार बावल चौक से आईओसी चौक, राजेश पायलट चौक, अभय सिंह चौक से होते हुए निकलेंगी तथा दिल्ली की तरफ से आने वाली बसें अभय सिंह चौक से धारूहेड़ा चुंगी होते हुए बस स्टैंड जाएंगी। जयपुर से आने वाली बसें राजेश पायलट चौक से अम्बेडकर चौक होते हुए बस स्टैंड जाएंगी। इसके अलावा बस स्टैंड से निकलने वाली सभी बसें नाईवाली व बावल चौक की तरफ से निकलेंगी। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के दौरान सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित होगा।

रेवाड़ी शहर की जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रेफिक पुलिस ने बनाया ये प्लान

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस साप्ताहिक प्रोजेक्ट के दौरान सभी प्राईवेट वाहन जैसे प्राईवेट बसें, ऑटो रिक्शा, मोटरसाईकिल चालक निर्धारित पार्किंग में ही अपने वाहन को खड़ा करेंगे तथा दिए गए ट्रैफिक रूट के अनुसार वाहन चलाएंगे। प्रोजेक्ट के दौरान आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस को वन वे रूट प्लान में छूट रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आम जन को जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए वन वे ट्रैफिक प्रोजेक्ट को परीक्षण के तौर पर एक सप्ताह के लिए चलाया जाएगा।

 

यदि यह प्रोजेक्ट यातायात की समस्या को दूर करने में कारकर साबित होता है तो भविष्य में इस प्रोजेक्ट को लागू करने पर विचार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने इस साप्ताहिक पायलेट प्रोजेक्ट के दौरान आम जन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस ट्रैफिक प्रोजेट के दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलाने में यातायात के नियमो व यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।