डीसी गर्ग ने बताया कि इस अभियान के तहत राजकीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालय, आगनवाड़ी केंद्रों-प्ले स्कूल में अध्ययनरत तथा नामांकित एवं विद्यालय नहीं जाने वाले जिला के 282536 बच्चों को पेट के कीड़े मारने की गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया इस कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास एवं शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से मिलकर आपसी तालमेल से कार्य करेंगे। एल्बेंडाजोल की गोली सरकारी स्कूलों और आगनवाड़ी केंद्रों से निशुल्क प्राप्त की जा सकती है। पेट के कीड़ों से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल की एक गोली साल में दो बार जरूर लेनी चाहिए।
डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर हर 6 महीने में एक साल से 19 साल तक के बच्चे स्वास्थ्य सुधारने के लिए पेट के कीड़े मारने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाती है ताकि बच्चों के पेट में कीड़े न रहे जिससे बच्चे का स्वास्थ्य स्वस्थ रहे और निरंतर उनकी सेहत बनी रहे और अच्छे से पढ़ाई करें। सरकार की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के तहत बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी उक्त आयु वर्ग के बच्चों के पेट के कीड़े मारने की एल्बेंडाजोल गोली खिलाना संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। डीसी ने बताया कि अभियान के तहत जो भी बच्चे 23 से 26 मई के बीच गोली खाने से वंचित रह जाएंगे उन सभी बच्चों को 27 से 29 मई तक घर-घर जाकर गोली खिलाई जाएगी।
खाली पेट दवा नहीं दी जाएगी : डा. विजय
उप सिविल सर्जन डा. विजय प्रकाश ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी बच्चे को खाली पेट दवाई न खिलाएं, बीमार बच्चे को दवा न दें, बच्चों को जबरन दवाई न खिलाएं, गोली को चबाकर ही खिलाएं, एक साल तक के बच्चों को गोली न खिलाएं, दो से चार वर्ष तक के बच्चों को आधी तथा चार वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को पूरी गोली खिलाएं। उन्होंने कहा कि जिला में अभियान को लेकर विभाग की तैयारी पूरी है।