आपको बता दें कि हरियाणा के महेद्रगढ़ जिले के सिसोठ में जिस शख्स के नाम ये मकान था उसपर नशा सबंधित तीन मामले दर्ज है. जिसने कंट्रोल एरिया में अवैध रूप से 150 गज में दो मंजिला मकान बनाया हुआ था. जिस घर में उसके परिवार के लोग रहते थे.
जिला प्रशासन ने कहा कि पहले अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दिए गए थे. आज सुबह प्रशासन कार्रवाई करने बुल्डोजर लेकर दलबल के साथ मौके पर पहुँच गया. जहाँ पहले मकान को खाली कराया गया और फिर देखते ही देखते पुरे मकान को जमींदोज कर दिया गया.
हरियाणा में इस तरह की कार्रवाई कई जगहों पर किया गया है और आगे भी जारी है. अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के अवैध निर्माण को चिन्हित करके हरियाणा में यह कार्रवाई की जा रही है.ताकि अवैध कारोबार और अवैध निर्माण पर रोक लग सके.
देखे विडियो :https://fb.watch/g3TS6clotX/