रेवाड़ी में स्क्रैप व्यापारी को चाक़ू मारकर ढाई लाख की लूट, दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

रेवाड़ी में आज सुबह –सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने एक स्क्रैप व्यापारी से ढाई लाख रूपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. व्यापारी ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने व्यापारी को चाकू मारकर घायल कर दिया. इस मामले में व्यापारी का चालक शक के घेरे में है जिस से पुलिस पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें रेवाड़ी शहर के बारह हजारी मोहोल्ले का रहने वाला लक्ष्मी नायारण स्क्रैप का व्यापारी है. जो आज सुबह –सुबह अपनी सेंट्रो गाड़ी में ड्राईवर गगन उर्फ़ टोनी को साथ दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. जैसे ही उनकी गाड़ी दिल्ली रोड़ स्थित फिदेड़ी मोड़ पहुँची तो ड्राईवर गगन ने कहा कि शायद गाड़ी में खराबी आ गई. जैसे ही गाड़ी रोकी गई तो दो बदमाश आयें जिसके हाथ में चाक़ू था.

बदमाश चालक को झाड़ियों में ले गए और उसकी पेंट की जेब में रखे ढाई लाख रूपए बदमाशों ने लूट लिये.  व्यापारी ने विरोध किया तो उसके हाथ मार चाकू से वार किया गया. इस दौरान व्यापारी की शर्ट की जेब में रखे पैसों पर बदमाशों का ध्यान तक नहीं गया. वारदात के बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना के बाद सदर थाना पुलिस और सीआईए टीम मौके पर पहुँची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है. ड्राईवर शक के घेरे में है. जिस से पूछताछ की जा रही है और जल्द बदमाशों को काबू किया जाएगा.

 

Back to top button