Home रेवाड़ी सैनिक स्कूल जल्द पाली गोठड़ा सैनिक स्कूल भवन में होगा शिफ्ट

सैनिक स्कूल जल्द पाली गोठड़ा सैनिक स्कूल भवन में होगा शिफ्ट

238
0

सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश यादव शुक्रवार को विभाग के महानिदेशक विनय सिंह के साथ निर्माणाधीन परिसर का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। परिसर का निरीक्षण करने से पूर्व उन्होंने हॉस्टल के सभागार में बैठक भी ली। पाली गोठड़ा में निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहा कि सैनिक स्कूल पाली के नए भवन में जल्द ही स्कूल के शैक्षणिक सत्र को शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि जो जरूरी कार्य हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।

 

मंत्री यादव ने कहा कि सैनिक स्कूल पाली के भवन में जो भी कमियां है उन्हें जल्द से जल्द दूर करते हुए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि जब तक इस भवन में सैनिक स्कूल कार्य नहीं करेगा तब तक अन्य कार्यो में देरी होती रहेगी। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल के भवन में प्राथमिकता के कार्य के लिए मंजूरी दी हुई हैं सम्बंधित विभाग निर्धारित समय पर उनसे सम्बंधित कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परिसर में पौधा रोपण का कार्य भी जल्दी किया जाये ।
Sainik School Pali visit meeting Minister Om Parkash Yadav 9

उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बिजली से सम्बंधित जो कार्य अधूरे हैं उन्हें जल्दी पूरा करें। सैनिक स्कूल में पानी व सीवरेज के कार्य की समीक्षा पर कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग ने बताया कि परिसर पानी के तीन टयूबवेल व एसटीपी का कार्य पूरा कर दिया गया हैं ।

 

सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री औम प्रकाश यादव ने बताया कि सैनिक स्कूल भवन के नवनिर्माण में धनराशि की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल में ब्वायज हॉस्टल, मैस, स्टाफ रूम, वार्ड बिल्डिंग बनकर तैयार है। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि इसी सत्र में कक्षाएं यहां लगाई जाएं, जो जरूरी कार्य लम्बित है उन्हें एक माह में पूरा करें।

Sainik School Pali visit meeting Minister Om Parkash Yadav 8