Home रेवाड़ी एग्जाम्स में SOP लागू करने के लिए इनसो ने रजिस्ट्रार को सौंपा...

एग्जाम्स में SOP लागू करने के लिए इनसो ने रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन

62
0

यूनिवर्सिटी अध्यक्ष रवि मसीत ने बताया कि कोविड के कारण पिछला सत्र देरी से शुरू हुआ था. उन्होंने बताया कि केवल 3 महीने में इस सेमेस्टर के एग्जाम होंगे जो पहले 6 महीनों में होते थे.

 

 

सत्र छोटा होने के कारण डिपार्टमेंटस में अभी तक सिलेबस पूरा नहीं हुआ जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई अच्छे से नहीं हो पाई और अचानक कम समय में इतने ज्यादा सिलेबस तो तैयार करना आसान कार्य नहीं है. जब शिक्षकों ने ही सारा सिलेबस नहीं पढ़ाया तो बच्चे पूरे सिलेबस के पेपर क्यों दें उन्हें भी पूरी रियायत मिलनी चाहिए. इसलिए विद्यार्थियों को एग्जाम में कोई भी पांच प्रश्न करने का पैटर्न दिया जाए.

 

उन्होंने यह भी कहा कि यूजी के एग्जाम 1 जुलाई और पीजी के एग्जाम 15 जुलाई से पहले शुरू ना हो. उन्होंने मांगे ना माने जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी प्रशासन को दी है. ज्ञापन सौंपने वालों में वृंदा, प्रीति, आवेश, सुधीर, पवन आदि इनसो नेता मौजूद रहे.