मेजर डीसी स्पोर्ट्स क्लब कंवाली द्वारा हरियाणा में हो रहे खेलो इंडिया खेल प्रतियोगिता की प्रमोशन करते हुए खेलो कंवाली हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके विजेताओं को मुख्य अतिथि नई दिशा युवा मंच संयोजक निशांत यादव ने सम्मानित किया। उन्होंने 2021-22 में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले लगभग 30 खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
जिसमें पुरुष सब जूनियर नेशनल खेलने वाले साहिल, नवीन, वंश और मोहित व पुरुष जूनियर नेशनल खेलने वाले खिलाड़ी ललित, अंशुल, वंश, मोहित यादव, ललित, नितेश, सागर, पूर्ण, उत्तम, प्रीतम झाडोदा, कमल, कोहिनूर, लोकेश, प्रवीण, प्रीतम डहीना और आशीष और पुरुष सीनियर नेशनल खेलने वाले पुलकित शर्मा, अंशुल, अंकित, ऋषभ शामिल रहे।
इसके साथ ही सीनियर महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने वाली उपासना, करिश्मा, प्रिया, अंजली कुमारी, दुर्गेश गोठड़ा और अंजली कंवाली का भी सम्मान किया गया। विशेष तौर पर सब जूनियर महिला एकेडमी नेशनल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करने वाली हिमांशी झाडोदा और सभी खिलाड़ियों के माता-पिता को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
गांव के पूर्व सरपंच अमित कुमार और मेजर डीसी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ियों का श्रेय कोच अमनदीप सिंह को दिया। साथ ही पूर्व कोच वीरेंद्र सिंह और संदीप दांगी की भी सराहना की गई। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि गांव गोठड़ा पूर्व सरपंच राजवीर सिंह मौजूद रहे। पूर्व सरपंच अमित कुमार, गांव के बुजुर्गों व खेल स्टेडियम कंवाली के सभी खिलाड़ियों और मेजर डीसी स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि निशांत यादव और अति विशिष्ट अतिथि राजवीर सिंह का फूलमाला, पगड़ी व स्मृति चिह्न के साथ सम्मान किया।
मुख्य अतिथि निशांत यादव ने युवाओं से कड़ी मेहनत कर क्षेत्र व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन होते रहने चाहिए। क्योंकि इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं एवं प्रतिभाओं को उत्साह मिलता है। उन्होंने ग्रामीणों, ग्राउंड स्टॉफ और खिलाड़ियों की मांग पर खेल मैदान के अंदर लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग बाथरूम बनाने की घोषणा की तथा सभी खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने आश्वासन भी दिया। उन्होंने गांव की सभी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का भी भरोसा दिलाया।