Home रेवाड़ी डीसी ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा , देखें किन बिंदुओं...

डीसी ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा , देखें किन बिंदुओं पर चर्चा हुई

72
0

डीसी ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा , देखें किन बिंदुओं पर चर्चा हुई

डीसी ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा , देखें किन बिंदुओं पर चर्चा हुई |

रेवाडी़, 3 जून। डीसी यशेन्द्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़े) के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए है कि रेवाडी में बनने वाले बस स्टैण्ड की ड्राईंग के लिए चीफ आर्केटैक्ट से सम्पर्क कर उसे जल्द तैयार करवाएं ताकि बस स्टैण्ड के निर्माण का कार्य शुरू करवाया जा सकें। डीसी यशेन्द्र सिंह बुधवार सायं जिला सचिवालय सभागार में रेवाडी में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि रेवाडी डबल फाटक पर बनने वाले आरयूबी-58 बी का कार्य केवल 50 प्रतिशत ही पूरा हुआ है, बाकि कार्य को तेजी से कराएं ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। कोसली में हरियाणा राज्य परिवहन की वर्कशाप के बारे में उन्होंने कहा कि इसका 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है केवल चार दिवारी का कार्य बचा है, इसे जल्द पूरा करवाया जाएं ताकि परिवहन विभाग को कोई परेशानी न हो। जेल निर्माण के कार्य में उन्होंने बताया कि इसका 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा 5 बैरक का कार्य पूर्ण हो चुका है, बचे हुए 20 प्रतिशत कार्य को 31 नवंबर तक पूरा कराएं। नारनौल रोड पर एलसी-13 का कार्य जो 41 करोड रूपए की लागत से जो किया जा रहा है उसका कार्य भी धीमी गति से चल रहा है, इस कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए।

बावल में बन रहे आरओबी-69 के बारे में डीसी ने कहा कि इसका कार्य 31 अगस्त तक पूरा करें। बावल में बन रहे उपमण्डल कार्यालय का कार्य भी 50 प्रतिशत पूरा हुआ है, इसे भी तेजी से करवाएं। डीसी ने सैनिक स्कूल में बचे हुए कार्य को एक महीना में पूरा करने के भी निर्देश दिए ताकि सैनिक स्कूल को इस भवन में शुरू किया जा सके। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि होस्टल व अकादमिक ब्लाक का कार्य पूरा हो चुका है, रोड और पार्किंग का कार्य चल रहा है। बाउड्री का कार्य पूरा हो चुका है केवल उस पर काटेदार तार लगाई जानी बाकि है। इसके अतिरिक्त डीसी यशेन्द्र सिंह ने पीएचसी डहीना, भोतवास अहीर, ट्रामा सेंटर के फुट ओवर ब्रिज, सोलहराही, राजकीय महिला महाविद्यालय बावल राजकीय महिला महाविद्यालय जाटूसाना के कार्यो की भी समीक्षा की।

इस अवसर पर एडीसी राहुल हुडडा, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, डीडीपीओ एचपी बंसल, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग सचिन भाटी, सीएमओ डॉ कृष्ण कुमार, पीएमओ डॉ सुशील माही, प्रिंसीपल राजेश बंसल, जिला रैडक्रास सचिव वाजिद अली, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ विजय प्रकाश, डॉ दीपक, डॉ अशोक, जीएम रोडवेज अशोक कौशिक, इओ नगर परिषद मनोज, नगर पालिका बावल सचिव समयपाल, धारूहेडा अनिल कुमार सहित अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।