जांचकर्ता ने बताया कि यूपी के जिला अयोध्या के गांव फतेहपुर कमासीन निवासी आशीष कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक कंपनी में काम करता है। फिलहाल भूड़ला गांव में रह रहा है। बुधवार की रात को वह सांपली रोड स्थित शराब ठेके से बीयर लेने के लिए गया था। वापसी में जब वहां से चलने लगा तभी वहां खड़े एक युवक ने आगे तक लिफ्ट देने का अनुरोध किया। इसके बाद वह उसके पीछे बाइक पर बैठ गया।
दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर एक फैक्ट्री के समीप पहुंचने पर आरोपी ने कहा उसे यही उतार दो। इसके बाद आरोपी ने अचानक से अपने हाथ में ली हुई बीयर की बोतल से उसके सिर एवं शरीर पर कई वार किए। इससे वह घायल हो गया। तत्पश्चात आरोपी उसे धमकी देते हुए उससे मोबाइल और बाइक लूट ले गया। घर पहुंचने के बाद पीड़ित के फूफा ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने यूपी के जिला अयोध्या के गांव फतेहपुर कमासिन निवासी आशीष कुमार की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू करते हुए मामले में आरोपी रविश उर्फ रब्बा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।