Reel: जांचकर्ता ने बताया कि CIA-II धारूहेड़ा पुलिस को सूचना मिली की सचिन कुमार गाँव घासेड़ा जिला रेवाड़ी जो अपने मोबाईल फोन नम्बर के व्हाट्सएप्प पर आमजन मे भय पैदा करने के लिये हथियारो के साथ विडियो (Reel) बना कर स्टेटस लगता है।
जिसके स्टेटस की विडियो फुटेज वायरल (Reel) हो रही है जो अभी अपने एक दोस्त के साथ स्वीफट गाड़ी मे रेवाड़ी से मसानी की तरफ आने वाला है। जिस सूचना पर तुरन्त रेडिंग पार्टी के साथ सुरज स्कूल जोनावास के पास नाका बन्दी करके साथी मुलाजमान की मदद से स्वीफट गाड़ी को काबू करके गाड़ी में बैठे व्यक्तियों का नामपता पुछा तो गाड़ी चालक ने अपना नाम सचिन कुमार गाँव घासेड़ा बतलाया तथा गाड़ी में बैठे दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम संजय सिंह निवासी गिल्लौड़ कला जिला रोहतक बतलाया।
जो गाड़ी की तलाशी लेने पर आरोपी संजय सिंह से एक रिवाल्वर व गाड़ी में रखी एक पम्प एक्शन गन व 6 जिन्दा रौन्द को बरामद किया है। जो आरोपी संजय सिंह का हथियारों के लाइसेंस को चेक किया तो उसकी वैधता समाप्त हो चुकी थी। जो लाइसेंस की शर्तो का उल्लंघन करने पर CIA-II धारूहेड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जो इस मामले में पुलिस आरोपी संजय सिंह के लाइसेंस की जांच कर रही है।