जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार रात को दिल्ली से रेवाड़ी के रास्ते जयपुर जाने वाली मंडोर एक्सप्रेस ट्रेन जब रेवाड़ी जंक्शन पहुंची तो उसमें एक व्यक्ति की पेंट और कटा हुआ पैर लटका हुआ था. करीबन 300 मीटर दूरी पर युवक का शव भी पड़ा हुआ मिला है. पुलिस इस मामले में शव की शिनाख्त के लिए कोशिश कर ही रही थी कि सूचना मिली की दिल्ली रेलवे लाइन पर कुम्भावास गाँव के पास रेलवे ट्रेक पर एक लड़की का शव भी पड़ा हुआ है.
सुचना के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने लड़की के शव को भी कब्जे में लिया और आसपास के इलाके में तलाशी ली गई. लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. रेलवे ने इस मामले में पुलिस दोनों शवों की पहचान कर रही थी कि लड़की की परिजन पुलिस थाने पहुँच गए. दरअसल कुम्भावास के एक रेलवे के छोटे अंडरपास में दो बैग और एक हेलमेंट पड़े हुए थे. वहां से निकलने वाले एक व्यक्ति ने बैग देखे तो उसमें से मिले एक मोबाइल नम्बर पर कॉल करके परिजनों को सूचना दी गई.
मरने वाले लड़की-लड़के की उम्र करीबन 20 से 25 वर्ष के बीच है. दोनों अलवर जिले के कोटकासिम के आसपास गाँव के रहने वाले थे. लावारिश मिले बैग में युवक–युवती के दस्तावेज , मोबाइल फोन , लेपटोप आदि मिले है. सूचना के बाद लड़की के परिजन रेलवे पुलिस थाना पहुँच चुके है. फ़िलहाल पुलिस ये कह रही है कि पहले परिजनों के बयान हो जाएँ उसके बाद ही आगे कुछ बतायेंगे. जबकि परिजन कुछ बताने को तैयार नहीं है.
बहराल शवों को पोस्ट मार्टम के लिए नागरिक अस्पताल रखवा दिया है. पुलिस की शुरूआती जाँच में ये प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला लग रहा है. ऐसे में जाँच के बाद ही साफ़ हो पायेगा कि दोनों युवक युवती घर से कब से लापता थे और रेवाड़ी में किस लिए आयें थे और आत्महत्या के पीछे क्या वजह रही.