Leopard in Rewari News: गाँव कनुका में बुधवार शाम एक तेंदुआ घुस आया, तेंदुआ को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीण एकत्रित हुए तो तेंदुआ भी एक प्लॉट में बने कमरे में छिप गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए प्लॉट में बने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची साथ ही फोरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारी भी सुचना पाकर मौके पर पहुंचे और तेंदुआ को रेस्क्यू करने का कार्य शुरू किया गया। आपको बता दें कि कनुका गाँव आस-पास में अरावली श्रृंखला है . कहा जा रहा है कि अरावली के पहाड़ों से निकलकर तेंदुआ निकलकर गाँव में घुस आया.
तेंदुए को पकड़ने के लिए बुधवार शाम को शुरू किया गया रेस्क्यू देर रात तक चला, एक बार तो तेंदुए को टीम पिंजरे में डालने वाली ही थी की अचानक तेंदुए जाल से निकल गया और गली में भागने लगा, लेकिन यहाँ तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए पहले से ट्रेंकुलाइजर गन से इंजेक्शन लगाया हुआ था.
करीबन 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को काबू किया जा सका. यहाँ गनीमत ये रही कि तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और समय रहते तेंदुए को देर रात रेस्क्यू भी कर लिया गया .