जानकारी के लिए बता दे कि किसी अज्ञात दवारा फोन पर बताया गया कि एंबियंस मॉल में स्थित फाइव स्टार होटल लीला में बम रखने की सूचना है. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और होटल लीला में डेढ़ घण्टे सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान होटल को पूरी तरह खाली करवाया गया था, लेकिन कहीं पर कोई बम नहीं मिला है.
फिलहाल पुलिस जांच में बम की सूचना गलत निकली है. उधर, फोन करने वाले शख्श की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. साइबर सेल और साइबर क्राइम की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.