दिवाली के पर्व से पहले बाजार में अवैध रूप से पटाखे बिकने लगे है ..जिनपर प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है ..आज कोसली में सीएम फ़्लाइंग की टीम में छापेमारी कर 770 किलोग्राम अवैध रूप स्टोर किये पटाखे जब्त किये है ..
कोसली की भारद्वाज कालोनी और विश्वकर्मा कालोनी में सीएम फ़्लाइंग की टीम द्वारा रेड की गई …भरद्वाज कालोनी में मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश भारद्वाज के मकान से 770 किलोग्राम पटाखे बरामद किये है …जबकि विश्वकर्मा कालोनी में रोहित नाम का युवक पटाखे बेच रहा था ..जिससे 20 किलोग्राम पटाखे बरामद किये है . दोनों ही मामलों में सीएम फ़्लाइंग की टीम ने ओमप्रकाश भारद्वाज और रोहित के खिलाफ कोसली थाना में केस दर्ज कराया गया है .