Home रेवाड़ी कोसली थाना पुलिस ने अवैध हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को...

कोसली थाना पुलिस ने अवैध हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

67
0

रेवाड़ी पुलिस अवैध हथियार रखने तथा उपलब्ध करवाने वाले अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में कोसली थाना पुलिस ने अवैध हथियार उपलब्ध करवाने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जीवडा निवासी उदयभान के रूप में हुई है। पुलिस ने 05 जुलाई को मामले में आरोपी नाहड निवासी दुष्यंत को गिरफ्तार करके आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया था।

 

जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली की दुष्यन्त निवासी नाहड देसी कट्टा लिए सहादत नगर रोड़ कोसली पर घुम रहा है। पुलिस टीम सूचना के आधार पर सहादत नगर रोड़ कोसली पर पहुंची तो वहां एक नौजवान लड़का खडा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दुष्यन्त निवासी नाहड बताया। तलाशी लेने पर उसकी लोवर की जेब से एक देशी कट्टा बरामद हुआ।

 

पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी नाहड निवासी दुष्यंत को गिरफ्तार करके उनसे बरामद देसी कट्टा को कब्जे में ले लिया था। पूछताछ में आरोपी दुष्यंत ने बताया कि उसने यह देसी कट्टा उदयभान से लिया था। पुलिस ने मंगलवार को मामले में आरोपी जीवडा निवासी उदयभान को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।