Home स्वास्थ्य जानिए कौनसा ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति किन लोगों को कर सकता है...

जानिए कौनसा ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति किन लोगों को कर सकता है अपना रक्तदान

58
0

ब्लड डोनेट करना मानवता के लिए किया गया एक बेहतरीन कार्य है। हमारे द्वारा किए गए रक्तदान कई जिंदगियां बचा सकती है। डाक्टर्स का मानना है कि एक बार रक्तदान करने से 3 लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए रक्तदान अमृत महोत्सव अभियान शुरू किया गया है, जो 17 सितंबर से आगामी 1 अक्टूबर, राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस तक जारी रहेगा। जिस तरह से आपको ब्लड डोनेट करने की योग्यता का पता होना जरूरी होता है, वैसे ही आपको ये भी पता होना चाहिए कि आपका ब्लड ग्रुप किस ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को दिया जा सकता है। आइए जानें।

कौन किसको दे सकता है ब्लड :

ए+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति ए+ और एबी+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना डोनेट कर सकता है,
ए- ब्लड ग्रुप वाला डोनर ए+, एबी+ ए- और एबी- ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना रक्त दे सकता है।
बी+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति बी+ और एबी+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना रक्तदान कर सकता है।
बी-ब्लड ग्रुप वाला डोनर बी-, बी+, एबी- और एबी+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को डोनेट कर सकता है।
ओ+ ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति ए+, बी+ एबी+ और ओ+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को रक्तदान कर सकता है।
ओ- ब्लड ग्रुप वाला डोनर किसी भी ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को डोनेट कर सकता है।
एबी+  ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति एबी+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना रक्तदान कर सकता है।
एबी- ब्लड ग्रुप वाला डोनर एबी- और एबी+ ब्लड ग्रुप वालों को डोनेट कर सकता है।