Home हरियाणा हरियाणा में आने वाले दिनों में जानिए कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा में आने वाले दिनों में जानिए कैसा रहेगा मौसम

77
0

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि हरियाणा राज्य में पश्चिमीविक्षोभ के कारण हवाओं में बदलाव देखने को मिलेगा. जिस वजह से हवाओं का रूख पश्चिमी से उत्तर पूर्वी होने की संभावना है आगे बताया गया है कि राजस्थान के ऊपर एक साईक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिस वजह से बादलवाई तथा हवाओं के साथ कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी व हल्की बारिश दर्ज होने की संभावना है.

इस बार का मौसम का पूर्वानुमान राहत लेकर आया है. हरियाणा के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की प्रबल है. मौसम विभाग ने बताया है कि मौसमी बदलाव की वजह से राज्य में ज्यादातर स्थानों पर दिन के तापमान में गिरावट दर्ज होगी.