Home पुलिस Rewari: नाबालिग छात्रा का अपहरण करके दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Rewari: नाबालिग छात्रा का अपहरण करके दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

78
0
rewari

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि रामपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी 20 जून की दोपहर के समय अचानक ही बगैर बताएं कही चली गई। इसके पश्चात उन्होंने रिश्तेदारियों में भी मालूम किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

जिस पर थाना रामपुरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करके जांच शुरू करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया। नाबालिग की काउंसिलिंग और अदालत में कराए गए बयान के बाद मामले में पोकसो एक्ट की भी धारा ईजाद की गई।

जो इस मामले में थाना रामपुरा पुलिस ने आरोपी योगेश उर्फ विशु को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।