सरकार द्वारा नई बसों खरीदने के बाद इनकी बॉडी का काम गुड़गांव स्थित वर्कशॉप में किया जा रहा है। प्रथम चरण में सभी 280 बसों की सप्लाई दी जानी है जिसमें रेवाड़ी डिपो को 10 बसों का आवंटन किया गया है। वर्कशॉप से इन बसों की डिलीवरी शुरू कर दी गई है और हिसार-रोहतक डिपो में ये बसें भेज भी दी गई है। रेवाड़ी डिपो में सोमवार को दो बसें आनी थी। जिन्हें लेने के लिए डिपो कर्मियों को जाना था लेकिन गुड़गांव वर्कशॉप में अभी कुछ औपचारिकता होने की वजह से अभी कुछ दिनों का इंतजार और करना पड़ेगा।
प्रबंधन की तरफ से इन्हें जल्द मंगाने की प्रक्रिया की जा रही है क्योंकि दिल्ली में अब डीजल से संचालित होने वाली केवल बीएस-6 इंजन की ही बसों को प्रवेश दिया जाएगा। इसलिए इन बसों को जल्द ही लाने का काम किया जा रहा है। रेवाड़ी डिपो के पास इस समय अनुबंधित 30 बसों सहित 137 बसें है। इस माह के अंत 10 और बसें कंडम हो जाएगी और 4 बसें चालक प्रशिक्षण स्कूल की भी कंडम हो गई है।
जानिए क्या खासियत है इन बसों की
बीएस-6 इंजन की इन बसों में मौजूदा बसों में जहां 52 सीट है इसमें 6 सीटें अधिक दी गई है। वहीं इन बसों की लंबाई अधिक होने से इनमें स्पेस भी अधिक है और सीटों के बीच भी अधिक स्पेस रखा गया है। इसके अलावा चालक का केबिन भी बनाया है और रात्रि ठहराव के लिहाज से बसों में चालक-परिचालक के आराम के हिसाब से भी सीट दी गई है।
गुड़गांव वर्कशॉप से हमें नई बीएस-6 इंजन की बसें मिलनी है जो कि अभी 2 ही मिलेंगी। फिलहाल हमने एचआरईसी को 10 बसों का जमा करा दिया है और अगले माह के अंत तक सभी 10 बसे मिल जाएंगी। नई बसों को लंबे रूटों पर चलाया जाएगा जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
–रविश हुड्डा, जीएम रेवाड़ी