रेवाड़ी के लघु सचिवालय पहुंचने पर मशाल यात्रा का डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में एडीसी स्वप्निल रविद्र पाटिल, सीटीएम देवेंद्र शर्मा, डीएसपी हंसराज व मोहम्मद जमाल, जिला खेल अधिकारी मदनपाल ,डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अनूप कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए युवा शक्ति को नई उमंग व ऊर्जा के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मशाल यात्रा खिलाड़ियों में नए जोश, उत्साह व ऊर्जा का संचार करेगी, जिससे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ व बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे।
एडीसी ने कहा कि सच्ची लगन और मेहनत के बल पर ही खिलाड़ी अपने हुनर को तराश सकता है। खेल महज कोई पद या नौकरी पाने के लिए नहीं, अपितु अपने देश और इलाके का गौरव बढ़ाने के लिए खेलना चाहिए। हर खिलाड़ी के मन में यह भावना हो कि वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया की मशाल हमारे युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए पूरे प्रदेश में घूमाई जा रही है। राहगीरी के आयोजन का मकसद 4 से 13 जून तक प्रदेश में करवाए जा रहे खेलो इंडिया गेम्स के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना है। आज यह मशाल यात्रा जिला रेवाड़ी में पहुंच चुकी है, जिससे प्रत्येक खिलाड़ी व युवाशक्ति में जोश देखने को मिल रहा है।
एडीसी पाटिल ने कहा कि खेलो इंडिया राहगीरी युवा शक्ति को सकारात्मक संदेश देते हुए आयोजित की जा रही है, जिसमें युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने देश के उत्थान में अपना योगदान देने का संकल्प लेते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवा पीढ़ी को नई उमंग व ऊर्जा के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इससे पहले कुंड से शुरू हुई मशाल का गांव मनेठी स्थित खेल स्टेडियम परिसर में पहुंचने पर जिला परिषद के अतिरिक्त सीईओ जयप्रकाश और कोच शमशेर सिंह ने गर्मजोशी से स्वागत किया और खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई। वहीं शहर के भाड़ावास गेट स्थित अग्रसेन चौक पर अर्जुन अवार्ड विजेता अनूप सिंह, जिला खेल अधिकारी मदन लाल, कोच मनोज शर्मा, डीएसपी हंसराज ने मशाल का भव्य स्वागत किया।