सूत्रों के मुताबिक रोहतक जिले से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक बहु ने अपनी बुजुर्ग सास को लात घुसों से पीटा और फिर बाल घसीट कर पकड़ कर उन्हें घसीटा. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि वह और उसकी सास घर में मौजूद थी. तभी उनके घर की डोर बेल बजी दरवाजा खोला तो सामने पुत्रवधू खड़ी थी. पुत्रवधू ने देखते ही सिर के बाल पकड़ लिए और फर्श पर घसीटना शुरू कर दिया. सास ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो पुत्रवधू ने उन्हें भी धक्का देकर गिरा दिया.
इसके बाद उसने लात घुसा से उनकी मारपीट की पीड़ित की सास पड़ोस में रह रहे देवर को फोन करके बुलाया तब तक पुत्र वधू ने काफी मारपीट की और उनके कपड़े तक फाड़ डाले. पीड़िता ने बताया कि देवर व पड़ोसियों के आने पर बहू ने उन्हें छोड़ा. वही झूठे केस में फंसाने और घर को बर्बाद करने की धमकी भी दी.
पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग सास के बयान दर्ज कर आरोपी पुत्रवधू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है पीड़िता का मेडिकल भी करवाया गया है. महिला ने बुजुर्ग सास के साथ मारपीट क्यों की इस बात की भी जांच की जा रही है.