Home रेवाड़ी रेवाड़ी में बेखौफ चोर: पुलिस चौके के सामने महज 50 कदम की...

रेवाड़ी में बेखौफ चोर: पुलिस चौके के सामने महज 50 कदम की दुरी पर पलभर में क्रेटा गाड़ी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

75
0

रेवाड़ी में चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही है. बीती रात भी चोर क्रेटा गाड़ी को चोरी करके फरार हो गए.चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हैरान करने वाली बाते ये कि सेक्टर 3 के जिस मकान के सामने से गाड़ी चोरी हुई है. उससे कुछ कदम की दूरी पर सेक्टर तीन पुलिस चौकी है. हरियाणा टूरिज्म के चेयरमैन और नगर परिषद की चेयरपर्सन का घर भी वहीँ है. इससे आप समझ सकते है कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था का कैसा हाल है.

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर स्विफ्ट कार में सवार होकर आयें और फिर गाड़ी को अनलॉक किया और बड़ी आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए. इस घटना का मकान मालिक मुकेश कुमार भट्टेवाला को सुबह सात बजे पता चला जब वो दिल्ली जाने के लिए घर से बाहर निकले.

जिसके बाद मुकेश ने चोरी की घटना की सुचना पुलिस को दी.. गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ था. जिसके आधार पर पुलिस ने गाड़ी को दिल्ली के आसपास होना ट्रेक भी किया. लेकिन अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुँच पाई है.