रेवाड़ी शहर के मॉडल टाउन स्थित सीए अजय कुमार एरन के मकान नंबर 246 L में सुबह करीबन साढ़े सात बजे हिमाचल प्रदेश नम्बर की आर्टिका गाड़ी में सवार होकर सीबीआई की छह सदस्य टीम रेवाड़ी पहुँची और सीए अजय कुमार एरन के मकान पर दस्तक दी. घर के अंदर दाखिल होने के बाद किसी को भी अंदर-बाहर नहीं जाने दिया.
जिसके बाद ढाई बजे सीबीआई की टीम बाहर निकली, जिनके हाथ में एक बैग और उसके अंदर कुछ दस्तावेज देखें गए.सीबीआई की टीम से मीडिया ने बातचीत करने की भी कोशिश की. लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.लेकिन ये जरुर है कि कुछ अहम् दस्तावेज टीम अपने साथ लेकर गई है. इस बारे में सीए अजय कुमार एरन की तरफ से भी कोई जानकारी नहीं दी गई.