रेवाड़ी दिल्ली रोड स्थित ब्लिस – बॉउण्टरा लिबरल इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल में इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें रेवाड़ी क्षेत्र के कई स्कूल ने भाग लिया जैसे ब्लिस स्कूल, राज इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, राव प्रह्लाद सिंह पब्लिक स्कूल, युदिवांशी कॉन्वेंट स्कूल, ऋषि पब्लिक स्कूल,सैनिक स्कूल, कैंब्रिज स्कूल (चित्राडूंगरा) आदि.
जिसमे U – 6, U – 8, U – 11, U – 14, U – 17, U – 19 आयु वर्ग के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. रोल प्रो स्केटिंग एकडेमी, रेवाड़ी के सचिव राजेश यादव और सतीश कुमार के साथ रुपेश बॉउण्टरा, प्रीती बॉउण्टरा व प्रधानाचार्या ममता गौड़, मुकेश (गुरुग्राम) ने विजेता बच्चों को पदक पहनाकर सम्मानित किया.
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राज इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थान पर ब्लिस – बॉउण्टरा लिबरल इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल, तथा तृतीय स्थान पर यदुवंशी कॉन्वेंट स्कूल व दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल रहे.
जिला रेवाड़ी राज स्कूल से सतीश कुमार, ब्लिस स्कूल से राजेश यादव, यदुवंशी स्कूल से रविंदर कुमार, दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल से रूचि, कैंब्रिज स्कूल से महेश कुमार, मुकेश कुमार और राजेन्द्र कुमार इत्यादि स्कूल के खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे. बच्चों ने स्केटिंग में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया जो सराहनीय था.