हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार रेवाड़ी शहर में पुरानी प्रॉपर्टी आईडी को नई प्रॉपर्टी आईडी में इंटिग्रेशन के लिए नगर परिषद रेवाड़ी की ओर से डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में 21 व 22 जनवरी को रेवाड़ी के सेक्टर 3 स्थित सामुदायिक केंद्र में कैंप का आयोजन किया जाएगा।
डीएमसी डा. सुभिता ढाका ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में सेक्टर 1, 3 व 4 से संबंधित निवासी नई आईडी प्रॉपर्टी टैक्स बिल व पुराना आईडी प्रॉपर्टी टैक्स बिल साथ लेकर आएं तथा अन्य सभी दस्तावेज मौके पर जमा करवाएं।
उन्होंने सेक्टर 1, 3 व 4 से संबंधित निवासियों का आह्वान किया कि वे सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।