रेवाड़ी में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने अर्द्ध नग्न होकर धरना प्रदर्शन किया और शामलात जमीन को लेकर आये कानून की प्रतिलिपि जलाकार रोष व्यक्त किया। किसानों ने कहा कि सरकार ने किसानों को नग्न कर दिया है इसलिए अर्द्धनग्न होकर सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे है और बता रहे है कि सरकार किसानों के साथ कितना अन्याय कर रही है.
रेवाड़ी शहर के सुभाष पार्क में किसान एकत्रित हुए। जिसके बाद शहर में जुलूस निकालते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिला सचिवालय गेट के सामने शामलात जमीन को लेकर आये फैसले की प्रतिलिपि जलाई।
किसानों की मांग है कि सरकार बाजरा कपास की फसल के नुकसान की जल्द गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा दें और शामलात जमीन को किसानों से ना छीने।