डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बावल में केन्द्रीय मंत्री योजना एवं कारपोरेट कार्य माननीय राव इन्द्रजीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। वहीं रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में नांगल चौधरी से विधायक डा.अभय सिंह यादव व कोसली उपमंडल में बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि रहेंगे।
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता की झलक प्रस्तुत की जाएगी तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा देखने लायक होगी। उन्होंने कहा कि दर्शकों को आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह पर देशभक्ति से परिपूर्ण भव्य आयोजन देखने को मिलेगा। उन्होंने जिलावासियों का आह्वान किया कि वे इस राष्ट्रिय पर्व में बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी करें।
पीटी- डंबल व लेजियम शो का संगम मोह लेगा मन
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर बावल में आयोजित मार्च पास्ट की टुकड़ियों के इंचार्ज डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया जाएगा। परेड की टुकड़ियों की कदमताल देखने लायक होगी। पीटी-डंबल व लेजियम का अनूठा संगम देखने लायक होगा। बच्चों द्वारा बैंड की धुन पर पीटी-डंबल व लेजियम शो का प्रदर्शन किया जाएगा जो दर्शकों का मन मोह लेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किए जाएगें जो देश के विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति से रूबरू कराएगें।